Site icon Overlook

लोकसभा चुनाव 2019 : पीएम मोदी 20 को बरेली और एटा में करेंगे सभा

पहले चरण- का मतदान खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब अपनी पूरी ताकत दूसरे चरण की आठ सीटों पर झोंक दी है। दूसरे चरण की आठ संसदीय सीटों में नगीना (सु.) बुलंदशहर (सु.) आगरा (सु.) हाथरस (सु.), अलीगढ़, फतेहपुर-सीकरी, मथुरा और अमरोहा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को अलीगढ़ और मुरादाबाद में व 20 अप्रैल को बरेली और एटा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह शनिवार को  बदायूं व शाहजहांपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। अमित भाई शाह शनिवार को दोपहर 12 बजे इस्लामियां इण्टर कालेज मैदान व बदायूं में दोपहर तीन बजे रामलीला मैदान, कांठ, शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के मुख्य चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा ने भी इन आठ सीटों पर बारी-बारी से संगठनात्मक तैयारियों को जायजा लेने के लिए पार्टी के पश्चिम और ब्रज क्षेत्र में डेरा डाल दिया है।

दूसरे चरण की आठ सीटों में से दो सीटों पर भाजपा ने हाथरस (सु.) से राजेश दिवाकर की जगह राजीवीर सिंह दिलेर और फतेहपुर-सीकरी से चौधरी बाबूलाल की जगह राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने से ये दोनों सांसद नाराज बताए जाते हैं।

Exit mobile version