Site icon Overlook

लापरवाही : पेड़ों को हटाए बिना सड़क बना दी

गुरुग्राम-सोहना के बीच निर्माणाधीन एलिवेटेड मार्ग के बीच में आ रहे पेड़ों को हटाए बिना ही ठेकेदार ने सड़क का निर्माण कर दिया। अब सड़क के बीच आ रहे ये पेड़ जानलेवा हादसों का सबब बन रहे हैं। स्थानीय लोग पेड़ों को काटे जाने की मांग कर रहे है।

शहर के दमदमा मोड़ से शुरू हो रहा गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड मार्ग की सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही वाहनों चालकों पर भारी पड़ सकती है। एलिवेटेड मार्ग की शुरुआत में ठेकेदार ने सड़क का निर्माण तो करा दिया लेकिन सड़क के बीचों-बीच आ रहे पांच पेड़ों को नहीं हटाया। ये पेड़ करीब 30 साल पुराने हैं। सड़क के दोनों तरफ बने आवासीय मकान और दुकानदार पेड़ों को हटाने की मांग कर रहे हैं। फर्नीचर दुकानदार मामराज जांगड़ा का कहना है कि सर्दी में कोहरे के दौरान वाहन चालकों को ये पेड़ नजर नहीं आएंगे। इससे हमेशा हादसों का अंदेशा बना रहेगा।

ठेकेदार के खिलाफ धरना देने की चेतावनी

 एलिवेटेड मार्ग पर सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह के अंदर इन पेड़ों को हटाया नहीं जाता है तो वे पेड़ों के नीचे धरना देकर बैठ जाएंगे। स्थानीय निवासी ज्ञानसिंह का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री के पास लिखित में शिकायत भी दी जाएगी।

Exit mobile version