Site icon Overlook

लखीमपुर खीरी :प्रिंसिपल ने अपनी महिला अध्यापिका को चप्पल से पीटा

लखीमपुर खीरी मे  प्राथमिक विद्यालय महंगूखेड़ा मे प्रिंसिपल ने अपनी ही एक अद्यापिका को चप्पल से पीटा है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। महिला ने बताया की प्रिंसिपल उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने पर शोषण करते हैं। शुक्रवार को उपस्थिति पंजिका पर क्रॉस का निशान लगा दिया। विरोध करने पर चप्पल से पीटा व पास में रखी छड़ी से भी पिटाई कर दी। और प्रिंसिपल का कहना है की पहले महिला ने हमला किया जिसके बाद उन्होंने बीच -बचाव मे ऐसा किया। महिला शिक्षामित्र विद्यालय समय से नहीं आती हैं। आती भी हैं तो हस्ताक्षर करके वापस चली जाती हैं। शनिवार को परिवार समेत आकर यहां पर मारपीट की।

Exit mobile version