Site icon Overlook

लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, 75 हजार गरीबों को सौंपेंगे आवास

नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘न्यू अरबन इंडिया’ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।इस मौके  पर पीएम 75 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास की डिजिटल चाबियां भी सौंपेंगे। इसके साथ ही सिटी बस सेवा के तहत वे 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर ई-बस सेवा योजना की भी शुरुआत करेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होकर 7 अक्तूबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री इस दौरान स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी तरह अमृत में 502.24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण और 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सीएम का जनता दर्शन कार्यक्रम स्‍थगित

इस बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सरकारी आवास पर होने वाला ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम पांच अक्‍टूबर को स्‍थगित रहेगा।

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

– 11 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे

– 11 से 11.15 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन व बातचीत

-शहरी मिशन की उपलब्धियों पर फिल्म देखेंगे

– यूपी पर रिलीज फिल्म: शहरी अवसरों के रूप में उभर रहा

– पीएमएवाई के 75000 पात्रों को वर्चुअली चाभी सौंपेंगे

– पीएमएवाई के पांच पात्रों से बातचीत करेंगे

– शहरी विकास के 75 बेहतरीन कामों पर काफी टेबल बुक जारी करेंगे

– शहरी विकास के 75 कामों का शिलान्यास व लोकर्पण

– 150 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

– 11.50 बजे प्रधानमंत्री उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

Exit mobile version