Site icon Overlook

लखनऊ :दूध फैक्ट्री मे लगी आग

लखनऊ मे स्तिथ दूध फैक्ट्री के अंदर सुबह 4 बजे के करीब आग लग गयी. जब आस पास के लोगो ने चिमनी से आग की लपटे निकलते हुए देखा तो उन्होंने प्लांट अधिकारिओ से संपर्क किया और दमकल विभाग से संपर्क किया ,थोड़ी देर मे ही दमकल विभाग की 4 गाड़िया आ गयी और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन फैक्ट्री की हाइट 40 मीटर से ज्यादा ऊँची होने के कारण हालत पर काबू पाना आसान नहीं था. करीब दो घंटो की कड़ी म्हणत के बाद हालत पर काबू पाया गया. और बाद मे पता चला की फैक्ट्री की ड्रायर मशीन जो की गर्म हवा को बाहर निकलती है. फैक्ट्री मे उसी वजह से आग लगी थी। बाकी किसी व्यक्ति के साथ कोई हादसा नहीं हुआ सभी सुरक्षित है.

Exit mobile version