Site icon Overlook

लखनऊ कैब चालक प्रकरण : अधिवक्ता के चेंबर में चालक का बयान दर्ज और पुलिस ने कराया मेडिकल

कैब चालक की पिटाई केे मामले में युवती पर दर्ज मुकदमे की विवेचना के दूसरे दिन बंथरा इंस्पेक्टर ने पीड़ित कैब चालक के अधिवक्ता के चैंबर में जाकर उसके बयान दर्ज किए। साथ ही बलरामपुर अस्पताल में उसका मेडिकल कराया।

वहीं, डीसीपी (मध्य) ख्याति गर्ग ने कृष्णानगर कोतवाली से विवेचना बंथरा थाने ट्रांसफर कर दी थी। बंथरा इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया था। उन्होंने पीड़ित सआदत अली को बयान देने के लिए बंथरा थाने बुलाया था, मगर उसने थाने आने से मना कर दिया था। एडीसीपी (मध्य) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वायरल सभी वीडियो को केस डायरी का हिस्सा बनाया जा रहा है। वहीं, चालक की कैब के टूटे शीशे व तोड़े गए मोबाइल के बारे में भी इंस्पेक्टर ने जानकारी ली है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version