Site icon Overlook

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे कानपुर, राज्यपाल राम नाईक ने किया स्वागत

कानपुर (जेएनएन)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज एक दिन के दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं। चकेरी एयरपोर्ट पर राज्यपाल राम नाईक के साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तथा कानपुर की महापौर ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति आज कानपुर में नर्वल, मेडिकल कॉलेज और चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेडिकल कालेज में फेडरेशन ऑफ ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉगसी) की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके बाद वापस सीएसए हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से दोपहर में नर्वल पहुंचेंगे।

Exit mobile version