Site icon Overlook

योगी सरकार का बड़ा फैसला, सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती में साक्षात्कार व्यवस्था खत्म

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती में अब साक्षात्कार नहीं होगा। इन स्कूलों के प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती भी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के जरिए होगी।

इसके लिए मंगलवार को कैबिनेट बैठक में उप्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की नियमावली में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक कैबिनेट ने सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती सीधे लिखित परीक्षा से कराने और साक्षात्कार व्यवस्था खत्म करने का फैसला किया है।
इन विद्यालयों से संबद्ध प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती भी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से करने की मंजूरी दी गई है। बता दें माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सहायता प्राप्त हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के पदों का ब्योरा 15 फरवरी तक मांगा है।

Exit mobile version