Site icon Overlook

यूपी में फ्री राशन: आगरा में 7.36 लाख राशन कार्ड धारकों को 5 अगस्त से मिलेगा मुफ्त राशन

कोरोना काल में अगस्त माह के प्रथम चरण का मुफ्त राशन वितरण गुरुवार पांच अगस्त से शुरू होगा। जनपद की 1268 दुकानों पर एक साथ कोविड गाइडलाइन के मुताबिक राशन बांटा जाएगा। राशन कार्ड के नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से ही 5 से 15 अगस्त तक वितरण होगा। अंतिम दिन ओटीपी के आधार पर राशन दिया जाएगा। 11 दिन में जनपद के 7.36 लाख कार्ड की 31 लाख से अधिक यूनिट पर गेहूं और चावल दिया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे से राशन वितरण शुरू होगा। शहरी क्षेत्र में 373 और ग्रामीण में 895 दुकानों पर नोडल अफसरों की मौजूदगी में कार्डधारकों को राशन मिलेगा। राशन वितरण के लिए सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत राशन वितरण में सरकार ने राशनकार्ड नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से राशन का वितरण होगा। 5 अगस्त को जिनके कार्ड नंबर का अंतिम अंक शून्य वालों को, 6 को अंतिम नंबर 1 वाले को, 7 तारीख को 2 वाले को, 8 को अंतिम अंक 3 वाले को, 9 को अंतिम अंक 4 वाले को, 10 को अंतिम अंक 5 वाले को, 11 को अंतिम अंक 6 वाले को, 12 को अंतिम अंक 7 वाले को 13 को अंतिम अंक 8 वाले को और 14 अगस्त को अंतिम अंक 9 वाले को राशन मिलेगा। राशन वितरण रात 9 बजे तक होगा। पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलेगा।

5 अगस्त को ही मनाया जाएगा अन्न महोत्सव

अगस्त माह के प्रथम चरण के राशन वितरण के पहले दिन 5 अगस्त को अन्न महोत्सव भी मनाया जाएगा। इस दिन राशन की दुकानों पर पहुंचने वाले कार्डधारकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुनाया जाएगा। इसके साथ ही पूर्ति विभाग की कोशिश है कि अधिकांश दुकानों पर कार्डधारकों को थैले में राशन दिया जाएगा।

Exit mobile version