Site icon Overlook

यु पी महिला संसद डिंपल यादव को मिला वोटो से खूब सारा प्यार –

मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र में जीत का परचम फहराया। मैनपुरी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो करहल से जीत का अंतर सर्वाधिक रहा।डिंपल यादव को करहल में अधिक प्यार मिला। यहां वोटों की ऐसी बारिश कि दूसरे प्रत्याशी आसपास भी नहीं ठहर सके। डिंपल यादव ने अकेले जसवंतनगर क्षेत्र से एक लाख से अधिक मतों की बढ़त ले ली थी। इसी के साथ पिछले चुनाव का रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछले चुनाव में इस सीट से सपा को 67 हजार मतों की बढ़त मिली थी।जोकि सपा के लिए बहुत कारीगर साबित हुई है।

Exit mobile version