जैसा की चुनावी माहौल पुरे देश में बहुत तेजी से दिन प्रतिदिन अपनी गति पकड़ रहा है।
वही ओवरलुक मीडिया की टीम ने चुनावी सर्वे भी शुरू कर दिया, पिछले तीन दिन से किये जा रहे सर्वे में मेरठ लोकसभा में मुख्य लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र की ही रह गई है.
जैसा की माना जा रहा था की मुस्लिम मतदाताओं का रुझान गठबंधन की तरफ होगा परन्तु मेरठ में इसका विपरीत देखने को मिल रहा है, लोगो का कहना है की मेरठ में गठबंधन सिर्फ एक दिखावा है क्योकि अंतःकलह के कारण सपा बासपा यहाँ पूरी तरह से फेल हो रही है.
जिससे मुस्लिम मतदाताओं का ९०% रुझान कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल की ओर है |
ग्रामीण इलाको में भी लोग वर्तमान सांसद से खुस नहीं है और लोगो से सर्वे में ज्ञात हुआ है की पुरे कार्यकाल में उन्होंने संसदीय क्षेत्र में सबसे कम समय दिया और विकास की नइया डूबा कर रख दी है|
सबसे ज्यादा दुखी तो वर्तमान सांसद से उस गांव के लोग मिले जिसे उन्होंने गोद ले रखा है, वहा की सड़के ध्वस्त और विकास का पहिया तो एकदम रुका पड़ा है|
सर्वे में ६०% मतदाता कांग्रेस के प्रति अपनी सवेंदनाए दे रहा है| मेरठ के सर्वे के अनुसार तो यह साबित होता नजर आ रहा है की भाजपा के विकास का पहिया रुक जायेगा और कांग्रेस के हाथ को मजबूती मिलेगी |