Site icon Overlook

मेरठ में बच्चो में दिखे मंकीपॉक्स के लक्ष्ण, स्कूल ने की छुट्टी –

मेरठ में मंकीपॉक्स के डर से सोमवार व मंगलवार को कैंट स्थित केवी पंजाब लाइंस में कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई। अध्यापकों ने अंदेशा दिया कि चार बच्चे बीमार हैं जिनमें मंकीपॉक्स जैसे लक्षण हैं। उन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी है। मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार, दाने और गांठ के जरिए उभरता है। रोग के लक्षण दो से चार दिन सप्ताह तक दिखते हैं जो अपने आप दूर होते चले जाते हैं। पुणे और दिल्ली एम्स में मंकीपॉक्स की जांच होती है।

Exit mobile version