Site icon Overlook

मुंबई : लिव-इन पार्टनर के टुकड़े करने वाले की ये थी सर्च हिस्ट्री –

मुंबई के मीरा रोड इलाके में सनसनीखेज सरस्वती वैद्य हत्याकांड में रोज नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है। उसके लिव-इन पार्टनर मनोज साने से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी ने उसके कटे हुए बालों को रसोई में रखा हुआ था। सरस्वती की बहनों में से एक थाने में उस वक्त फूट-फूटकर रो पड़ी जब उसने उसके कटे हुए बालों की तस्वीर को देखा। बहन ने याद करते हुए बताया कि उसे अपने लंबे बालों से बहुत प्यार था। पुलिस को सरस्वती की मौत की जांच के दौरान पता चला कि उसकी चार बहनें हैं। इन चार में तीन ने पुलिस में बयान दर्ज कराए हैं। सरस्वती की हत्या के बाद पहली बार उसकी बहनों का आरोपी मनोज साने (56 वर्षीय) से सामना हुआ। वे सभी गुस्से में थे। उन्होंने पुलिस से इस मामले को इतना सख्त बनाने का आग्रह किया कि आरोपी सख्त से सख्त सजा मिले।

Exit mobile version