Site icon Overlook

महिला योग समिति की प्रमुख ने महिलाओ को लिया सम्मानित

करनाल। मेरा मिशन स्वस्थ भारत की महिला आयोग समिति की प्रमुख नीलम बठला और सह प्रमुख निधि गुप्ता को योगा शेड सेक्टर 13 की ग्रीन बेल्ट में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

योग गुरु दिनेश गुलाटी के नेतृत्व में लगने वाली इस योग कक्षा में कहा कि मेरा मिशन स्वस्थ भारत के अंतर्गत महिला समिति का गठन किया गया है। जिसका कार्यभार नीलम बठला और निधि गुप्ता को दिया गया है, ताकि उनके नेतृत्व में मिशन को और मजबूती मिल सके।

नीलम बठला पिछले 10 वर्षो से और निधि गुप्ता पिछले 6 वर्षों से मिशन के तहत लगने वाली योग कक्षाओं में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। इस मौके पर हेमलता कथूरिया, योग शिक्षा राधिका भाटिया, राजीव शर्मा, नरेश चौधरी भी उपस्थित रहे। योग साधकों ने पुष्प गुच्छ देकर सब शिक्षकों को सम्मानित किया। इसमें भूषण गोयल, रुचि अनेजा,भूषण गोयल, श्वेता मलिक आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version