Site icon Overlook

महिला को रेस्टोरेंट के अंदर साड़ी पहनकर जाने पर रोक: दिल्ली

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है | जिसके अंदर यह दिखाया गया है, कि 1 महिलाओं को साड़ी पहनने की वजह से दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में अंदर नहीं जाने दिया, गया वीडियो के अंदर महिला से कहा जा रहा है, कि आप साड़ी पहन कर अंदर नहीं जा सकती आइए जानते हैं पूरा मामला…
ट्विटर पर एक 16 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें दिखाया गया है कि दिल्ली के aquila रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों ने उसे साड़ी पहनकर अंदर जाने से मना किया | वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा रेस्टोरेंट में साड़ी की अनुमति नहीं है, क्योंकि भारतीय साड़ी अब आधुनिक नहीं है| स्मार्ट पोशाक की परिभाषा क्या है ?कृपया मुझे बताएं ताकि मैं साड़ी पहनना बंद करो उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए भारत सरकार के कई मंत्रालयों को टैग भी किया..

रेस्टोरेंट वालों का कहना है कि महिला ने बदतमीजी की,

रेस्टोरेंट वालों का कहना है कि जो वीडियो वायरल हो रही है | वह अधूरी है महिला ने पहले से कोई टेबल बुक नहीं किया था | और हमने उनसे अनुरोध किया क्यों नहीं बैठाने के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन महिला नहीं मानी रेस्टोरेंट वालों के हिसाब से महिला ने दोबारा जबरदस्ती घुसने की कोशिश की, और कर्मचारियों से झगड़ा किया रेस्टोरेंट का दावा है | कि महिलाओं ने उनके मैनेजर को थप्पड़ भी मारा यह वीडियो देखने के बाद लोग लोग उस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं | इस पूरी घटना के बाद रेस्टोरेंट की रेटिंग पर प्रभाव पड़ा है |

Exit mobile version