Site icon Overlook

महिला के पेट में था ट्यूमर,डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचाई जान

वाराणसी के सुदामापुर स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने एक महिला के पेट से नौ किलो का टयूमर निकालकर उसकी जान बचा ली। 45 साल की महिला के ऑपरेशन में करीब सवा घंटे लगे और चार चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया।  डॉक्टरों के मुताबिक करीब 17 साल पहले महिला का गर्भाशय निकाला जा चुका था।

इसके बाद टयूमर होने के बाद ओवरी का खतरा बना हुआ था। सर्जरी करने वाली टीम में शामिल डा. विवेक मिश्रा ने बताया कि टयूमर इतना बड़ा था कि उसके कभी भी फटने की समस्या बनी थी। इस वजह से उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल सप्ताह भर तक वह अस्पताल में रहेगी। उसकी हालत में सुधार है। 

पोषण माह में होगी कुपोषित-अतिकुपोषित बच्चों की पहचान 

सितंबर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनकी सेहत की विशेष निगरानी की जाएगी। साथ ही पोषण वाटिका लगाने और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। अभियान के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) को नोडल बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।  पोषण माह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर माता-पिता को बच्चों की सेहत से जुड़ी जानकारी देंगी। इसे जनांदोलन के रूप में चलाने के लिए पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण, कृषि, खाद्य एवं रसद, शिक्षा, ग्राम्य विकास को भी शामिल किया गया है। 

Exit mobile version