Site icon Overlook

महिलाओं के लिए सर्दी में स्किन की देखभाल के तरीके

स्किन के लिए सबसे ख़राब मौसम सर्दी का मौसम होता है | सालभर में सर्दी के मौसम में स्किन की ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है | हवा में मोइस्चर  की कमी की वजह से सर्दी के मौसम में स्किन रुखी हो जाती है | सर्दी के मौसम में अगर स्किन की देखभाल में लापरवाही बरतते है तो आपको डिहाइड्रेशन, स्किन पर लाल चित्ती  होने से स्किन रुखी हो जाएगी | सर्दी के मौसम का असर ड्राई स्किन वाली महिलाओ  पर ज्यादा होता है |

फेस क्लीनर का इस्तेमाल 

मेकअप को छुड़ाने के लिये किसी अच्छे फेस क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए | स्किन चाहे ड्राई, ऑयली  या मिलीजुली हो ये बहुत ज़रूरी है कि सोने से पहले मेकअप को पूरी तरह से साफ़ कर लें या धो लें | ऐसा करने से नए सेल  बनते है जो स्किन को फ्रेश  और गुड लूकिंग बनाते है |

सनस्क्रीन का इस्तेमाल 

सर्दी के मौसम में बदली वाला दिन हो तब भी सूरज की किरणें हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुचाती है | इसलिए सर्दी के मौसम में सभी को सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए |

स्किन को मोइस्चर करे

चेहरे की स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइजिंग करना चाहिए | नहाने  से पहले अपने बॉडी पर लोशन  लगा लें और फिर नहाने जाए |

हाथों की स्किन की देखभाल 

शरीर के दूसरे हिस्से की तुलना में हाथ की स्किन  पतली होती है | हाथों में कुछ ग्लैंड  होती है जिससे तेल या चिकनाई निकलती है | सर्दी के दिनों में स्किन को नम रखना मुश्किल होता है इसी वजह से स्किन ख़राब होने लगती है | हाथों में ऊन के बने या सिल्क कॉटन के बने हुए दस्ताने पहने चाहिए |

सोने से पहले मोइस्चर करना 

सुबह और शाम के नहाने के बाद स्किन को मोइस्चर करना चाहिए ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे | सोने से पहले भी बॉडी को मोइस्चर कर लें क्यूंकि सोने से हमारे बदन का टेम्परेचर  में फर्क होता है | स्किन प्रोडक्ट्स रिसकर हमारे स्किन में जाते है और स्किन को बेहतर बना देते है |

अधिक गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए  

अधिक गर्म पानी से नहाने से ठंडियों में अच्छा तो लगता है, पर यह आप की स्किन की चिकनाई को कम कर देता है | सर्दी के मौसम में गुनगुने पानी से नहाना चाहिए जिससे आपको सर्दी भी नहीं लगेगी और आपकी स्किन भी ग्लो नहीं खोयेगी |

ड्राई स्किन वाले क्या करें 

ड्राई स्किन वाली महिलाओ को सर्दी के मौसम में काफी प्रॉब्लम आती है उन्हें चाहिये कि साबुन का इस्तेमाल न करें या कम से कम करें | इसकी जगह वो उबटन का प्रयोग कर सकती हैं |

Exit mobile version