Site icon Overlook

महाराष्ट्र: महिला ने क्यों लगाया मौत को गले, वजह जान हर कोई था हैरान

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक स्थित अंबड इलाके में एक महिला ने दुखी और निराशा के कारण मौत को गले लगा लिया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। खुदकुशी का कारण भी ऐसा कि जिसने भी सुना वो हैरान रह गया। दरअसल ये महिला अपने चेहरे पर मेकअप न टिक पाने के कारण परेशान रहा करती थी।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला का नाम रुखमा भास्कर खरचान (27) था। वह अपने पति के साथ दत्तनगर इलाके के मौली चौक में रहती थी। बुधवार को जब उसका पति काम पर चला गया तो उसने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को रुखमा के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने सुसाइड के कारण का खुलासा किया।

सुसाइड नोट में रुखमा ने लिखा है कि, ‘मेरी आंखों से लगातार पानी बहता रहता है जिसकी वजह से आंखों में काजल नहीं टिकता। मेरा काजल बार-बार फैल जाता है। आंखों से लगातार पानी बहने की वजह से चेहरे पर मेकअप भी नहीं टिकता, जिसकी वजह से मैं सुंदर नहीं दिखती। अच्छा मेकअप न हो पाने की वजह से मुझे अपने आप से ही शर्म आती है। इस वजह से दुखी होकर मैं आत्महत्या कर रही हूं। मेरा किसी के साथ कोई विवाद नहीं है।

सुसाइड नोट में लिखे मौत के इस अनोखे कारण को सुनकर हर कोई चौक गया है, वहीं पुलिस भी इस बात से हैरान है। आस-पास के लोगों से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कुछ दिनों पहले ही रुखमा की की शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर कोण से इसकी जांच में जुटी है।

Exit mobile version