Site icon Overlook

महंगा होगा- नए साल से गुरुग्राम से पलवल, अलवर और मेवात जाना

पलवल और राजस्थान के अलवर समेत अन्य जिलों में जाना दिसंबर से महंगा हो जाएगा। इन स्थानों पर जाने वालों को दिसंबर से टोल टैक्स भी चुकाना पड़ेगा। सोहना रोड पर भोंडसी व घामडोज के बीच 22 लेन का नया टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। बचा हुआ काम दिसंबर तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है।

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से गुरुग्राम-अलवर रोड को एनएच 248ए का दर्जा दिया गया था। इसके बाद एनएचएआई ने गुरुग्राम से सोहना रोड का कायाकल्प करने की योजना तैयार की थी। इससे भोंडसी से बादशाहपुर और बादशाहपुर से आगे सोहना तक लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके। एनएचएआई की ओर से गुरुग्राम-सोहना के बीच 21.65 किलोमीटर की छह लेन रोड बनाने की योजना तैयार की गई थी। अधिकारियों के अनुसार पैकेज दो में लगभग 80 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है।

फास्टैग से होगा भुगतान

एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि सोहना रोड पर बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग से ही स्वीकार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उनके चालकों से एनएचएआई के अन्य टोल प्लाजाओं की तरह नगद जुर्माने स्वरूप दो गुना टोल टैक्स वसूला जाएगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जाने वालों को भी देना होगा टोल

दिल्ली-मुबई एक्सप्रेसवे की शुरूआत सोहना के लोहटकी गांव के पास से होती है। यहां तक पहुंचने के लिए जो भी वाहन दिल्ली से गुरुग्राम के राजीव चौक के रास्ते सोहना रोड से आएंगे, उन्हें घामडोज के पास बने इस टोल प्लाजा से गुजरना होगा।

Exit mobile version