Site icon Overlook

मजाक -मजाक मे गयी एक दोस्त की जान

एक टाइल्स फैक्टरी में काम करने वाले एक मजदूर की उसी के साथी ने रॉड मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है की मृत व्यक्ति अपने एक गांव के साथी के साथ मार्बल कंपनी मे काम करता था.  शाम को उमेश काम के बाद शराब पीकर फैक्टरी में बनी जगह पर ही सोया हुआ था। इस दौरान नशे की हालत में रतनेश ने मजाक में उसके ऊपर रेत डाल दी। जिस वजह  मे लड़ाई हो गयी।  मार पीट मे  बदल गयी। और  उमेश ने प्लास्टिक की पाइप उठा ली और रतनेश ने वहां पर मौजूद लोहे की मोटी रॉड उठा ली। उमेश की ओर से प्लास्टिक की पाइप मारने से पहले ही रतनेश ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले से उमेश बेसुध होकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी। फिर मौके पर उपस्तिथ लोगो ने पुलिस को बुलाया और जांच सुरु करदी।

Exit mobile version