Site icon Overlook

मकान में आग लगने से मकान मालिक का हुआ लाखों रुपये का नुकसान

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शनिवार देर रात्रि एक बंद मकान में अचानक आग लग गई। अग्निकांड में मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। जिसमें बेड सोफा दीवारों पर लगी प्लास्टिक सहित अन्य सामान भी जल गया। आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

कॉलोनी के मकान में इस तरह देर रात्रि अचानक आग लगने से लोगों में हडक़ंप मचा गया। आग की लपटें दूर-दूर तक फैलती जा रही थी। यहां पड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बूझी। लोगों ने शटर तोड़ा मकान के अंदर जाने का प्रयास किया। इसके बाद मकान में बिजली सप्लाई भी बंद की गई। इसके बाद आग की लपटें पास की ब्यूटी पार्लर की दुकान में पहुंच गई। यहां भी काफी मात्रा में सामान जल गया। जानकारी के अनुसार मकान में किरायेदार रहता है। जिसमें बेड सोफे व अन्य सामान जलने से उसका काफी नुकसान हो गया।

Exit mobile version