Site icon Overlook

बोर्ड परीक्षा: अनियमितता मिलने पर 2 टीचर्स ड्यूटी से रिलीव

हरियाणा विद्यालय- शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का मंगलवार को फिजिक्स का पेपर कुछ बच्चों ने जहां कठिन बताया वहीं कुछ ने इसे आसान बताया। इधर परीक्षा के दौरान बाहर से नकल फेंकने वालों की कुछ परीक्षा केंद्रों पर भीड़ रही। हालांकि कई परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस व प्रशासन की सख्ती के कारण शांति नजर आई। पेपर देकर बाहर आए बच्चे थोड़े परेशान व चिंतित नजर आए।

वहीं पेपर के दौरान परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुुुंचे एसडीएम जितेंद्र कुमार ने एक परीक्षा केंद्र पर नकल करते हुए पकड़े दो छात्रों के केस बना परीक्षा सुपरवाइजर एक अध्यापिका को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटाने के आदेश दिए। इसके बाद वे जब दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो परीक्षा केंद्र पर पेपर के दौरान चल रही नकल को देखते हुए वहां भी एक अध्यापिका को परीक्षा डयूटी से हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्कूलों में मौजूद प्रधानाचार्यों व अध्यापकों को नकल रहित परीक्षा कराने संबंधी कड़े दिशा-निर्देश दिए।

पलवल. परीक्षा केंद्रों पर नकल कर रहे बच्चों की जांच करते एसडीएम जितेंद्र कुमार।

बोर्ड की फ्लाइंग ने 8 बच्चों के नकल केस बनाए

बोर्ड फ्लाइंग के बाबूराम ने बताया कि जब वे अपने जांच दस्ते के साथ मंगलवार को विभिन्न स्कूलों में स्थित पांच परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे तो वहां नकल करते मिले आठ बच्चों के केस बनाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिला की पुलिसकर्मी भी परीक्षा केंद्र के बाहर नकल फेंकने वालों को रोकने की बजाए परीक्षा केंद्रों के अंदर बैठे थे। जिससे परीक्षा केंद्रों के बाहर काफी अव्यवस्थाएं दिख रही थीं।

रसायन का आसान पेपर देख छात्र खुश, अच्छे अंकों की आस

भास्कर न्यूज | फरीदाबाद

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में मंगलवार को रसायन विज्ञान का पेपर हुआ। केंद्रों से बाहर निकले छात्रों के चेहरे पर खुशी थी। उनका कहना था कि भौतिक की परीक्षा के बाद लग रहा था कि रसायन विज्ञान का पेपर कठिन होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पेपर काफी आसान था। उधर मंगलवार को ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का भौतिकी विषय का पेपर हुआ। छात्रों का कहना था कि प्रश्नपत्र आसान था। परीक्षार्थियों के अनुसार कुछ सालों के पैटर्न के आधार पर प्रश्नपत्र आया था। उसमें कोई खास बदलाव नहीं था। प्रश्नपत्र हल करने में बहुत अधिक समय नहीं लगा। सुबह के समय में परीक्षार्थी रसायन विज्ञान की परीक्षा को लेकर काफी चिंतित थे। उनके अनुसार यदि भौतिकी की तरह रसायन विज्ञान का प्रश्नपत्र भी कठिन आता तो कुल प्राप्तांक पर असर पड़ता। रसायन विज्ञान का पेपर उम्मीद से काफी आसान आया और 60 फीसदी तक अंक आने की उम्मीद है। इसके बाद अब कोई कठिन विषय की परीक्षा नहीं रह गई है।

Exit mobile version