Site icon Overlook

बुआ-भतीजे की राजनीति पर अलीगढ़ का ताला लगा देंगे : अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अलीगढ़ पहुंचे हैं। दोनों नेता तालानगरी में डेढ़ घंटे तक बृज प्रांत के 14 जिलों से आने वाले बूथ अध्यक्षों व प्रभारियों को संबोधित कर रहे हैं। भाजपा ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। अमित शाह के ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ के नारे को अपनाकर पार्टी सबसे निचले पायदान तक काम करती आई है। इसी क्रम में बूथ स्तर पर पहली बार बूथ अध्यक्ष-प्रभारी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को तालानगरी स्थित ग्राउंड में होने वाले सम्मेलन में प्रशासनिक दृष्टि से बृजप्रांत के 14 जिलों की इकाइयां शामिल हुई है। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अलग-अलग जिलों के बूथ अध्यक्ष व प्रभारियों के साथ संवाद करेंगे और जीत का मंत्र दिया।

–  अमित शाह ने कहा – अलीगढ़ के ताले देश भर में प्रसिद्ध रहे हैं, यहां के तालों की मार्केटिंग का काम योगी जी की सरकार ने किया है।

– 2017 में ऐसा ही गठबंधन बना और यूपी के दो लड़के एकत्र हुए थे तो माहौल बनाया था, लोग कहते थे अब क्या होगा। मैंने तब भी घोषणा की थी हम 300 सीटें जीतेंगे और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने 325 सीटें जीती: अमित शाह

– उत्तर प्रदेश में हम अपनी सीटों की संख्या 73 से 74 कर के, बुआ -भतीजे की राजनीति पर अलीगढ़ का ताला लगाकर रहेंगे :  अमित शाह

– अमित शाह बोले- भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार में भारतीय जवानों ने उरी हमले का बदला पाकिस्तान में घुसकर लिया।

Exit mobile version