Site icon Overlook

बिहार मेडिकल मे नर्स ने अफसर पर kiss को घुस के तौर पर मांगने का आरोप लगाया है ,और अफसर ने बताया की ट्रांसफर कर देने की वजह से ये आरोप लगा रही है जानिये सच……

बिहार के कटिहार मेडिकल से एक मामला सामने आया है. यंहा एक ए एन एम की नर्स ने डॉ  पर आरोप लगाया है. की मेडिकल के एक डॉ विनय उसे परेशान कर रहे थे वह उससे गलत चीजों की मांग कर रहे थे. इस वजह से वह अपना ट्रांसफर चाहती थी लेकिन वह ट्रांसफर देने पर किश करने की मांग करने लगे तो पीड़ित ने ऑडियो रिकॉर्ड कर पूरा मामला दर्ज किया और मॉडिकल विभाग से उस डॉ के खिलाफ करवायाही करने की मांग की है.

वही दूसरी और डॉ का कहना है , की उसने नर्स का ट्रांसफर कर दिया था इसलिए वह उससे नाराज चल रही है. और मझे फसा रही है. और मेरी एक छोटी सी नातिन है जिसे मे चुप करा रहा था , और किश करने को कह रहा था उसी वक़्त नर्स का कॉल मझे आया।लेकिन महिला नर्स को लगा की मैंने उसे कहा है. मे अपनी नातिन को कह रहा था. यह झूठा आरोप लगाकर मझे फसा रही है.

ऑडियो मे गुनेहगार डॉ को पाया गया है. कुकी वह साफ साफ़ महिला से किश मांगने की बात को बोल रहा है. जिसके खिलाफ कारवाही की जाएगी. 

Exit mobile version