Site icon Overlook

बिहार: तेजप्रताप बोले, लगता है तेजस्वी यादव ही सीएम बनेंगे

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद  के बड़े पुत्र और विधायक तेजप्रताप यादव  ने बिहार  के मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लगता है तेजस्वी यादव  ही सीएम बनेंगे। तेजस्वी ने राज्य सरकार को हर मुद्दे पर विफल करार दिया और पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ से एकजुट रहने की अपील की।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद को सीबीआई द्वारा फंसाये जाने के आरोप को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम पार्टी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया। यह युवा राजद के तत्ववधान में यह आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए। तेजप्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद को फंसाये जाने के खिलाफ 9 जनवरी को नई दिल्ली के जंतर मंतर में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होंगे।

तेज ने RSS को बताया दुश्मन, बोले-जिम्मेदारी मिलने पर संभालेंगे पार्टी

तेजस्वी यादव ने कहा कि लगता है तेजस्वी ही सीएम बनेंगे यह स्टाम्प पेपर पर लिख कर देना होगा। अन्यथा इस संबंध में तरह तरह की बातें उड़ाई जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हरेक बिंदुओं पर सरकार की विफलता को गिनाया।

उधर, मंगलवार को तेजप्रताप यादव ने चेतावनी दी है कि उनके या लालू जी के नाम पर पार्टी के किसी नेता ने दंबगई की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तेजप्रताप ने बदला घर : नया पता 2-एम स्टैंड रोड पटना  

प्रदेश राजद कार्यालय में जनता दरबार लगाए तेजप्रताप के पास एक फरियादी राजद नेता के खिलाफ ही शिकायत लेकर पहुंच गया। उसने आरोप लगाया कि राजद नेता के उकसाने पर उसके खिलाफ झूठा केस थाना में किया गया है। तेजप्रताप ने वहीं से थाना को फोन लगाया और जांचकर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। पार्टी नेताओं को भी हड़काया। कहा कि चाहे राजद हो या जदयू या भाजपा किसी भी दल के सदस्य या आमलोगों पर दबंगई की तो ठीक नहीं होगा।

तेजप्रताप करीब ढाई घंटे कार्यालय में रहे। मीडिया के सवाल पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से भी जनता दरबार में शामिल होने की अपील की। आरोप लगाया कि सरकार राज्य में अपराध रोकने पर ध्यान देने की जगह लालू एंड फैमली पर नजर रख रही है। एक महिला द्वारा अपने बेटे के लिए रेलवे में ग्रेड फोर की नौकरी मांगने पर कहा कि पहिले अपन सरकार बनी तब न, लेकिन अपलाई कराव।

Exit mobile version