Site icon Overlook

बिहार के अररिया में बोले पीएम मोदी, कुछ लोगों को ‘भारत माता की जय’ पर होता है दर्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने दीदी की नींद पर भी ब्रेक लगा दिया है, उनकी नींद उड़ी हुई है।

वहीं, बिहार के अररिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये धरती महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु जी की जन्मस्थली भी है, अभी उनके सुपुत्र जी के द्वारा उनका उपन्यास ‘मैला आंचल’ मुझे भेंट किया गया।

यूं तो पीएम मोदी और राहुल गांधी लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं। पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के रण का शंखनाद बिहार की धरती पर दोनों खेमों के खेवनहार एक साथ करेंगे। तीसरे चरण में पांच सीटों क्रमश: सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया और झंझारपुर में मतदान होना है।

पिछले चुनाव में इनमें से सुपौल सीट कांग्रेस तो खगड़िया लोजपा के पास थी। जबकि मधेपुरा और अररिया में राजद तो झंझारपुर में भाजपा जीती थी। राहुल सुपौल में कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद रंजीत रंजन सहित महागठबंधन के अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे। मोदी फारबिसगंज में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह सहित पड़ोसी सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आ रहे हैं। पीएम यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संग मंच साझा करेंगे।

बिहार के अररिया में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 26/11 को मुंबई में आतंकियों ने हमला किया तो तब की कांग्रेस सरकार ने सेना को कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें वोटबैंक की राजनीति करनी थी।
 

भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा: पीएम मोदी

बिहार के अररिया में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा। हमारी सरकार में आतंकवाद के खिलाफ पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई और फिर एयर स्ट्राइक हुई। परिणाम ये हुआ कि जो पाकिस्तान पहले चोरी और सीनाजोरी करता था, वो आज दुनिया में जाकर गुहार लगा रहा है।

कुछ लोगों को भारत माता की जय पर दर्द होता है: पीएम मोदी

बिहार के अररिया में बोले पीएम मोदी, कुछ लोगों को भारत माता की जय पर होता है दर्द।

Exit mobile version