Site icon Overlook

बिहार : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और किशनगंज से सांसद मौलाना असरारुल हक का इंतकाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के किशनगंज से सांसद और राज्य से जमीयत उल्मा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना असरारूल हक कासमी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। कासमी का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कासमी 76 वर्ष के थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात एक कासमी एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे जहां ठंड लगने से उनकी तबीयत खराब हो गयी। उन्हें किशनगंज सर्किट हाउस में लाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पैतृक गांव ताराबाड़ी में सुपुर्द-ए-खाक की रस्म अदा की जायेगी। मौलाना कासमी के परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। उनकी बेगम सलमा खातून का निधन नौ जुलाई, 2012 को हो गया था।
बिहार में 2009 में कांग्रेस के लिए किशनगंज विधानसभा सीट जीतने के बाद 2014 लोकसभा चुनाव में कासमी ने भाजपा के खिलाफ जीत दर्ज की। कासमी अकेले ऐसे उम्मीदवार थे जिंहोंने प्रदेश में सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

Exit mobile version