Site icon Overlook

बरेली कॉलेज में स्मार्टफोन से नकल कर रहे थे छात्र

बरेली कॉलेज- में बुधवार को एक ही कमरे में बैठकर स्मार्टफोन से नकल कर रहे एक ही कॉलेज के पांच परीक्षार्थी प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने पकड़ लिए। इस पर पांचों छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और फार्म पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी तो पांचों ने फार्म पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद कॉलेज ने विवि को रिपोर्ट भेज दी।

बरेली कॉलेज में महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय का भी सेंटर है। बीएससी पार्ट वन के छात्रों का परीक्षा केंद्र कॉमर्स विभाग में पड़ा है। बुधवार को कॉलेज के आंतरिक सचल दल को कमरा नंबर 31 में गेस पेपर और पर्चियों से नकल की शिकायत मिली। आंतरिक सचल दस्ता कमरे में पहुंचा और परीक्षार्थियों की तलाशी लेना शुरू किया। एक परीक्षार्थी के पास स्मार्टफोन मिला, जबकि चार परीक्षार्थियों के पास गेस पेपर और पर्चियां बरामद हुईं। पांचों छात्र महाराजा अग्रसेन कॉलेज के थे। सचल दल ने मोबाइल और नकल कब्जे में ले ली तो आरोपी छात्र हंगामा करने लगे। चीफ प्रॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे छात्रों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर दबाव बनाकर स्मार्टफोन वापस मांग रहे थे। पांचों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट विवि भेज दी गई। इसके बाद कॉलेज में तलाशी अभियान चलाया गया और न्यू परीक्षा हॉल में भी दो नकलची पकड़े गए।

Exit mobile version