Site icon Overlook

बजट 2019: बैंकों के CEO के साथ आज मीटिंग करेंगे वित्त मंत्री पीयूष गोयल

वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैर-मौजूदगी में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे फाइनेंस मिनिस्टर पीयूष गोयल पब्लिक सेक्टर बैंकों के सीईओ के साथ आज मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में बैंकिंग क्षेत्र की समीक्षा और सरकारी बैंकों की वित्तीय हालत बेहतर करने पर चर्चा करेंगे। यह मीटिंग ऐसे समय में हो रही है जब 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होना है और अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं।

शक्तिकांत दास भी होंगे मौजूद
इस मीटिंग में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रह सकते हैं। मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग 7 फरवरी को होनी है। हाल ही में नियुक्त हुए आरबीआई गवर्नर दास की इस समिति के साथ पहली मीटिंग होगी। गोयल ने पिछले बुधवार को वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला है क्योंकि अरुण जेटली विदेश में अपना इलाज करा रहे हैं। मीटिंग में बैंकों की फंसे कर्ज की स्थिति और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।

ये होंगे मुद्दे..
बैठक में सरकार की कई योजनाओं के काम की समीक्षा होगी। साथ ही एमएसएमई, कृषि और खुदरा क्षेत्र को कर्ज देने पर भी चर्चा होगी।

Exit mobile version