Site icon Overlook

फेसबुक डाटा लीक विवादों के बाद भी कंपनी को हुआ भारी मुनाफा

डाटा लीक जैसे विवादों में फंसने के बाद भी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के कस्टमर्स की संख्यां में बढ़ोतरी हुई है। फेसुबक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 6.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

कंपनी ने कहा की कैलेंडर वर्ष की चौथी तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 16.90 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी के उपयोक्ताओं की संख्या 9 प्रतिशत से बढ़कर 2.32 अरब पर पहुंच गई।

कंपनी के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कहा की उनके कारोबारी बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी के रिजल्ट आने के बाद फेसबुक के शेयरों में 7.70 फीसदी का उछाल आया और यह 161.99 डॉलर पर पहुंच गए। इस तिमाही के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 42 प्रतिशत से बढ़कर 35,587 पर पहुंच गई ही।

Exit mobile version