रविकिशन के जुलूस को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन भी लागू किया है। उनके जुलूस के नौसढ़ से बेतियाहाता पहुंचने तक वाराणसी और लखनऊ की ओर से आने वाली रोडवेज बस देवरिया तिराहा से रामनगर कड़जहां से फोरलेन होकर जाएगी। इसी तरह लखनऊ और वाराणसी की ओर से आने वाली बसें और भारी वाहन एकला और कालेसर से फोरलेन होते हुए रामनगर कड़जहां की ओर से शहर में आएंगे।
गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन के बाद शुरू करेंगे प्रचार अभियान
रविकिशन शुक्ल ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। गुरुवार को वह गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद अपने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि रविकिशन आरएसएस के मुख्यालय माधवधाम भी जाएंगे जहां प्रांत प्रचारक सुभाष से उनकी मुलाकात होगी। बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में रविकिशन का कार्यकर्ताओं से परिचय कराया जाएगा।