Site icon Overlook

फरीदाबाद : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फैल रहा आई फ्लू –

यमुना में पिछले दिनों आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों में एलर्जी के साथ-साथ आई-फ्लू रोग फैलने लगा है। लोगों की आंखों में एलर्जी से पानी आना शुरू हो गया है। इससे आसपास के अस्पतालों में नेत्र रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसे देख स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आयुष विभाग के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुछ ही गावों में आई फ्लू से ग्रस्त 500 से अधिक मरीज मिले हैं। इसके अलावा भी गांवों में लोगों की आंखों में जलन, खुजली की शिकायतें मिल रही हैं। अस्पतालों में मरीज पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों की आंखों की नेत्र रोग विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं। साथ ही लोगों को काला चश्मा पहने की सलाह दी जा रही है।

Exit mobile version