Site icon Overlook

प्रशांत किशोर ने कहा-नीतीश बड़े नेता, पीएम तो नरेंद्र मोदी हैं और वहीं रहेंगे

पटना। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कई मुद्दों पर की बात की और नीतीश की पीएम पद की दावेदारी पर कहा कि एनडीए में मोदी पीएम हैं और वे ही रहेंगे। नीतीश के डिप्टी पीएम की सम्भावना पर कहा कि नीतीश बड़े नेता हैं और उनकी अलग भूमिका है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि  प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में आने का कितना इम्पैक्ट होगा, ये तो जनता तय करेगी। शिवसेना के लिए रणनीति बनाने का सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए के होने के नाते हम उनकी मदद को तैयार हैं और उद्धव ठाकरे ने दिया उत्तर भारतीयों को सुरक्षा का भरोसा।

प्रियंका-राहुल के यूपी मिशन पर बोले किशोर-बिहार में आपराधिक घटनाओं में कमी हुई है, नीतीश के पहले कार्यकाल से भी आपराधिक घटनाएं कम हुई हैं।

बिहार में महागठबंधन में मचे घमासान पर बोले पीके, कागजी रूप में भले चार-पांच दल और नेता हो’

लेकिन सभी के बीच सीट शेयरिंग चुनौती है। सीटों के बारे में जल्द फैसला ले सकते हैं।

Exit mobile version