Site icon Overlook

प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल चुनावी रैली आज, पश्चिमी यूपी के पांच जिलों में 98 स्थानों पर होगा एलईडी से प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअली चुनावी रैली सोमवार को होगी। पीएम मोदी शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर की 21 विधानसभा क्षेत्रों की जनता वर्चुअली संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए मत और समर्थन मांगेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री और वर्चुअल रैली के प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 98 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के जरिये भाषण का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के कोविड प्रोटोकाल के तहत एक स्थान पर अधिकतम पांच सौ लोग की बैठाए जाएंगे। इस तरह 98 स्थानों पर 49,000 लोग पीएम मोदी का भाषण सुनेंगे। उन्होंने बताया कि  इन जिलों के 7,878 बूथों पर शक्ति केन्द प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आम जन भी टीवी पर मोदी को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिंक भेज रहे हैं।

Exit mobile version