Site icon Overlook

प्रदेश में कोरोना के केसो में आई गिरावट, 24 घंटे में कोई भी नया केस नहीं आया

उत्तर प्रदेश में कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक 29 जनपदों में एक्टिव केस शून्य हैं। जनपद अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सोनभद्र और सीतापुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 13 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

विगत 24 घंटे में 02 लाख 34 हजार 971 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 16 लाख 86 हजार 354 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 250 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 235 मरीज है। कोरोना की रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही।

Exit mobile version