Site icon Overlook

पानीपत : गंधक और पोटाश पीसते वक्त विस्फोट; 13 वर्षीय बच्चा झुलसा,

शिव नगर निवासी सुधा ने बताया कि उसके छह बच्चे है ,जिनमे चार बेटी और दो बेटे है।जिनमे पांचवे नंबर का बेटा 13 वर्षीय शिवा है। उनके पड़ोस में श्री राम स्टील फैक्टरी है। जिसको जगबीर और जगपाल चलाते है। छह नवंबर को दोपहर ढाई बजे बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच जगबीर व जगपाल ने बुलाकर कहा कि ये गंधक और पोटाश लेकर जा और इसको पीसकर लेकर आ। मां ने बताया कि पोटाश और गंधक में गांठे बनी थी। जिसको बेटा पीसने लगा तो विस्फोट हुआ औऱ बेटा बुरी तरह झुलस गया। जिसको स्थानीय लोगों ने सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने डायल 112 पर फोन कर हादसे की सूचना दी। मां ने पुलिस को शिकायत दे बताया कि आरोपियों का बारूद बेचना है। यह विस्फोट भी आरोपियों की वजह से हुआ है। आरोपियों ने बेटे को करीब 1 किलो पोटाश और गंधक था। आरोपियों की वजह से उसका बेटा जिंदगी औऱ मौत के बीच सांसे गिन रहा है।

Exit mobile version