Site icon Overlook

पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकेगा भारत, प्लान तैयार: नितिन गडकरी

जयपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके विभाग ने जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने का मसौदा तैयार कर लिया है। इसके लिए कश्मीर और पंजाब के बीच समझौता हो गया है, जल्द ही डैम का निर्माण शुरू होगा। इससे पाकिस्तान जाने वाला पानी भारत में ही रह सकेगा। इस पानी से राजस्थान तक आपूíत होगी।

गडकरी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में तीन बांध बनाए जाएंगे, जिससे यमुना की कैपेसिटी 160 सीसी बढ़ जाएगी। गडकरी ने जोधपुर में कहा कि देश में बड़े डैम बनाने के प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि कांडला से जोधपुर तक एक कैनाल बने। यह कैनाल 45 फीट चौड़ी होगी, जिससे गुजरात की नदी में जो बाढ़ आती है तो पानी स्कूल कैनाल में आ जाएगा और इस कैनाल में जहाज चलेंगे तो जोधपुर से इंपोर्ट एक्सपोर्ट के काम आने वाले कंटेनर को लाने ले जाने के काम आएंगे।

गडकरी ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने सहयोग दिया इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इसका डीपीआर बन चुका है।

Exit mobile version