Site icon Overlook

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में योगी की सभा आज, झारखंड में उतरेगा हेलीकॉप्टर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। बीती रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर लैडिंग की अनुमति न दिए जाने की वजह से इस बार योगी ने झारखंड से सड़क मार्ग से पुरुलिया जाने का कार्यक्रम बनाया है।राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सीएम योगी विमान से रांची जाएंगे। दोपहर करीब पौने तीन वह रांची से हेलीकॉप्टर से झारखंड व प. बंगाल की सीमा पर स्थित बोकारो पहुंचेंगे। योगी बोकारो से सड़क मार्ग से पुरुलिया जाएंगे। पुरुलिया में वह 3.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि रविवार को पश्चिम बंगाल में योगी के दो कार्यक्रम होने थे लेकिन सरकार ने हेलीकॉप्टर लैंडिग की इजाजत नहीं दी। इसके चलते योगी ने टेलीफोन के जरिये सभाओं को संबोधित किया था।

Exit mobile version