Site icon Overlook

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हिसार बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक जाएंगी रोडवेज की 10 बसें, बुकिंग शुरू

नवंबर महीने के पहले सप्ताह में होने वाली हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। हिसार रोडवेज ने जिले के परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल बसें भेजने का फैसला लिया है। इन बसों के लिए मंगलवार से बुकिंग भी शुरू हो गई है। बुकिंग करवाने के लिए परीक्षार्थी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हिसार सामान्य बस स्टैंड की पूछताछ शाखा में संपर्क कर सकते हैं। बुकिंग ऑफलाइन की जाएगी।

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के करीब 60 परीक्षार्थियों ने बुकिंग करवा ली थी। जब परीक्षार्थी अपनी टिकट व सीट बुक करवाने आएगा तो उसे बस चलने का समय व बूथ नंबर भी बता दिया जाएगा। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, पानीपत समेत अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस सभी जिलों में अलग-अलग बस जाएगी।

जैसे जो बस करनाल जाएगी, उस बस में करनाल जाने वाले परीक्षार्थी ही बैठेंगे। इसी शेड्यूल के अनुसार सीटों की बुकिंग हो रही है। खास बात ये भी रहेगी कि एक ही बस में परीक्षार्थी आना-जाना कर सकते हैं। बस परीक्षा के समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचेगी व परीक्षा खत्म होने के बाद निर्धारित किए गए स्थान से वापस हिसार के लिए रवाना होगी। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल 10 बसें रिजर्व की हैं। अगर जरुरत पड़ी तो और भी भेजी जा सकेंगी।

Exit mobile version