Site icon Overlook

पटना मेट्रो और परियोजनाओं के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने की पीएम मोदी की तारीफ

बॉलिवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बरौनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ की गई 35,000 करोड़ रुपये की लागत वाली पटना मेट्रो और अन्य परियोजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि इस कदम से बिहार प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

सिन्हा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना मेट्रो के फैसले का स्वागत करता हूं। बिहार में अन्य परियोजनाओं के साथ विकास और प्रगति के संदर्भ में यह एक बड़ा कदम है, बिल्कुल सराहनीय।

गौरतलब है कि सिन्हा पटना साहिब लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। मोदी सरकार से उनकी नाराजगी और बयानबाजी अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनी रहती है।

Exit mobile version