Site icon Overlook

पटना छात्रसंघ चुनाव: बाल-बाल बचे प्रशांत किशोर, देर रात पटना विश्वविद्यालय में हमला

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की गाड़ी पर पथराव हुआ है। घटना सोमवार की है। पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर कुलपति के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में उनकी गाड़ी को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया। एबीवीपी उनपर आरोप लगा रही है कि वह छात्रसंघ चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

घटना के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, “मेरे घायल होने की खबर गलत है। मैं बिल्कुल ठीक हूं। चिंता जताने के लिए धन्यवाद। बिहार में कुछ गुंडों और अनौपचारिक तत्वों का चेहरा बनने से ज्यादा कुछ अच्छा करने की जरूरत है। पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में संभावित हार की घबराहट मेरी गाड़ी पर पत्थर मारने से कम नहीं होगी।”

इन चुनावों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नीतीश जी, छात्र संघ चुनाव में आप इतने निम्न स्तर तक जाकर हस्तक्षेप कर रहे हैं कि आपके सहयोगी दल भाजपा के 8 विधायक, मंत्री दो दिन से आपके और सरकार के खिलाफ प्रेस रिलीज जारी कर थू-थू कर रहे हैं। आपने अपने मित्र और महंगे निजी नौकरों तक को वीसी के पास भेजकर छात्र चुनाव में घिन्न मचा दिया है।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी, क्या सीएम आवास से अब छात्र संघ चुनाव में भी पैसा और शराब माफियाओं को पद बांटने का खेल खेला जाने लगा है? अधिकारियों को विरोधी छात्र संगठनों और छात्रों को हराने व गिरफ्तार करने का आदेश दिया जा रहा है। आपके आवास से ऐसी गुंडागर्दी गलत संसदीय परंपरा है।”
जानकारी के लिए बता दें, छात्रसंघ चुनाव के लेकर भाजपा और राज्य में उसके सहयोगियों के बीच तनाव की स्थिति बन रही है। इसमें प्रशांत किशोर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने उनका नाम साफ तौर पर तो नहीं लिया लेकिन एक नोट जारी कर कहा है कि पुलिस, प्रशासन और ‘कुछ इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स’ चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें लिखे ‘कुछ इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स’ को जदयू नेताओं की तरफ इशारे के तौर पर देखा जा सकता है।

Exit mobile version