Site icon Overlook

पटना के जे पी गंगा पथ का उद्घाटन आज करेंगे नितीश कुमार

24 जून यानी आज जे पी गंगा पथ का उद्घाटन होने जा रहा है। यह एक बड़ी योजना थी जिसमे  करीब 3,381 करोड़  की पूंजी लगी है। इसका पहला फेज पूरा हो गया है। साथ ही कहा कि जेपी गंगा पथ से जेपी सेतु पथ का कनेक्शन हो रहा है और अटल सेतु से जेपी गंगा पथ का कनेक्शन हो रहा है यह पथ न सिर्फ पटना के लोगों के लिए बल्कि उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण सड़क होगी। जिसका उद्घाटन आज किया जायेगा।

Exit mobile version