Site icon Overlook

दो युवको के ट्रैन के एसी कोच से मोबाइल चोरी

मां वैष्णो देवी दरबार से माथा टेककर वापस घर जा रहे दो दोस्तों के ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल चोरी हो गए। ट्रेन के बरेली पहुंचने के बाद मामले की जानकारी स्थानीय जीआरपी को दी गई। बरेली से प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर अब छावनी जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित मनोज कुमार निवासी रामपुर बिहार ने बताया कि वह अपने साथी के साथ माता वैष्णो देवी में मां के दर्शन करके 30 अगस्त को ट्रेन नंबर 03152 सियालदह-जम्मूतवी से बिहार जा रहा था। वह एसी कोच नंबर ए 1 की सीट नंबर 7 व 43 पर यात्रा कर रहे थे। अगली सुबह लगभग 4 बजे देखा तो उसका मोबाइल गायब था, यही जानकारी उसके साथी ने भी दी। ट्रेन में मोबाइल ढूंढने की काफी कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल नहीं मिले। मनोज ने बताया कि जिस समय उनके मोबाइल चोरी हुए, उस समय ट्रेन छावनी रेलवे स्टेशन के आसपास थी।

Exit mobile version