Site icon Overlook

दो दिन की मेहमान बनकर आई दोस्त के साथ गायब हुई पत्नी, परेशान पति पहुंचा थाने

फतेहाबाद में एक शख्स की पत्नी घर पर मेहमान बनाकर रोकी गई अपनी दोस्त के साथ गायब हो गई है। पत्नी के गायब होने के बाद परेशान पति पुलिस के पास पहुंचा और  मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पति ने आरोप लगाया है कि घर से नकदी और आभूषण भी गायब हैं। शिकायतकर्ता चार मरला कॉलोनी निवासी संजय ने आरोप लगाया कि रवीना नाम की महिला उसकी पत्नी पूजा की दोस्त है, जो गुरुग्राम में किसी कंपनी में जॉब करती है। आरोप है कि 8 दिन पहले रवीना उनके घर फतेहाबाद में मेहमान बनकर दो दिन के लिए रुकी थी। लेकिन उसके दो दिन से ज्यादा घर पर रुकने के कारण घर में कलेश हुआ।संजय ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पूजा को रवीना ने गुरुग्राम में जॉब लगाने और बाहर सेटिंग करवाने का झांसा दिया है और उसे अपने साथ लेकर गायब हो गई है। 26 वर्षीय पूजा को रवीना ने गायब कर रखा है। 

Exit mobile version