Site icon Overlook

दिल्ली: रॉयल प्लाजा होटल में आग लगी, हादसे में कोई हताहत नहीं

राजधानी दिल्ली के अशोका रोड स्थित रॉयल प्लाजा होटल में आग लगने का मामला सामने आया है। होटल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गईं।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अशोका रोड स्थित ‘रॉयल प्लाजा होटल की पहली मंजिल पर सोमवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजकर करीब 40 मिनट पर होटल में आग लगने सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। दोपहर डेढ़ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version