Site icon Overlook

दिल्ली: म्यांमार से मणिपुर के रास्ते भारत लाई जा रही ड्रग्स, कार के इस भाग में छिपा रखी थी 40 करोड़ की हेरोइन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 करोड़ से अधिक के कीमत की 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह के दो प्रमुख सदस्य शामिल हैं।

यह गिरोह म्यांमार से उच्च गुणवत्ता की ड्रग्स मणिपुर के रास्ते भारत लाता था। फिर वहां से देश के अन्य राज्यों में इस ड्रग्स को बड़े ही अनोखे अंदाज में छिपाकर पहुंचाया जाता था।यह लोग कार की पिछली सीट के नीचे एक खास जगह बनाकर वहां डिब्बों में भरकर मादक पदार्थ रखते थे और फिर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते थे। स्पेशल सेल ने जो हेरोइन बरामद की है वह इसी जगह से मिला।पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version