Site icon Overlook

तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक पर जा रहे दो दोस्तों को रौंदा, मौके पर मौत

हिसार में नारनौंद के गांव भकलाना के पास शुक्रवार रात को ट्राले ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में नारनौंद के बिजेंद्र व भिवानी जिले के शेरपाजू गांव का उसका दोस्त मनदीप शामिल हैं। जानकारी के अनुसार नारनौंद निवासी 38 वर्षीय बिजेंद्र रात को अपने दोस्त मनदीप के साथ बाइक पर हांसी- भिवानी रोड से होते हुए नारनौंद आ रहे थे। जब वह भकलाना गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्राले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्राला चालक दोनों को रौंदता हुआ गुजर गया। हादसे में बिजेंद्र और मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई । बुरी तरह से क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल हांसी पहुंचाया गया। 

Exit mobile version