Site icon Overlook

तीन साल की बच्ची तेल की कढ़ाई मे गिरी

अम्बाला मे तीन साल की बच्ची खेलते खेलते कढ़ाई मे गिर गयी और बुरी  तरह से जल गयी। बच्ची के पिता ने बताया की खाना बनाने के लिए गैस पर कढ़ाई मे तेल डालकर निचे रखा था। तभी अचानक से वंहा शिवानी खेलते हुए आ गयी और कढ़ाई मे गिर गयी। उसके रोने की आवाज सुनकर सभी लोग भाग कर आये और उसे उसी अवस्था मे अस्पताल लेकर तुरंत आये।

Exit mobile version