Site icon Overlook

तहसील में हाईटेक शौचालय का मेयर ने किया उद्घाटन

। मेयर अनीता ममगाईं ने तहसील परिसर में में नव निर्मित हाईटेक सार्वजनिक शौचालय का लोकर्पण किया। मेयर ने कहा कि हाईटेक शौचालय के निर्माण होने से तहसील वकीलों और फरियादियों को राहत मिलेगी।

स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। तहसील का नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय पूरी तरह से हाईटेक है। शौचालय में सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम लगाया गया है। शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा। निगम द्वारा दस हाईटेक शौचालय प्रस्तावित हैं जिनमें से चार बन चुके हैं, तीन निर्माणाधीन है। मेयर ने बताया कि जमीन की उपलब्धता ना होने की वजह से जहां हाईटेक शौचालय निगम नही बनवा पा रहा है, वहां सेमी डिलक्स शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने निगम की स्वच्छता की मुहिम से शहरवासियों से सहयोग की अपील भी की।

इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल, विक्रम सिंह, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, तहसीलदार अमृता शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, सूरत सिंह रौतेला, सुनील नवानी, अनीता रैना, पंकज शर्मा, मनीष बनवाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राधा रमोला, लक्ष्मी शर्मा, राजकुमारी जुगलान, डीपी रतूड़ी, पुष्पा मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, रूपेश गुप्ता, रेखा सजवाण आदि थे।

Exit mobile version