Site icon Overlook

टीवी की लाइव डिबेट के दौरान रालोद और भाजपाइयों में मारपीट, तीन घायल

 

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश- के बड़ौत स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मंगलवार शाम एक टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम में भाजपा व रालोद कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। इसमें तीन रालोद कार्यकर्ता घायल हो गए। विरोध में रालोद नेताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया, उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। रालोद नेताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है।

नगर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक टीवी चैनल का डिबेट कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के बीच में नारेबाजी करने को लेकर रालोद व भाजपा समर्थक भिड़ गए। उनके बीच जमकर कुर्सी व लाठी-डंडे चले, जिसमें रालोद समर्थ विकास प्रधान निवासी बाछौड़, गौरव तोमर निवासी बड़ौत व चिराग निवासी सिरसली घायल हो गए। बेकाबू हो चली भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ीं। इस दौरान कई को चोट आई। हंगामे व मारपीट के चलते पुलिस ने टीवी चैनल कार्यक्रम बंद करा दिया गया।

घायल रालोद समर्थकों को लेकर काफी संख्या में रालोद नेता व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

Exit mobile version